*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर परिषद आठनेर के उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे को नगर वासियों सहित क्षेत्रवासियों ने उनके जन्मदिन पर बधाइयां प्रेषित की ज्ञात रहेगी नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री विनय जी तपूरे पूर्व सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदयाल जी जीतपुरे के जेस्ट पुत्र है यह परिवार हमेशा से ही राजनीति में है एवं पूर्व सरपंच श्री रामदयाल जी जीतपुरे 15 वर्षों से आठनेर ग्राम के सरपंच भी रहे हैं एवं आठनेर विकासखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहते हुए उन्होंने कई विकास कार्यों को अंजाम दिया था इस कारण भी विनय जीतपुरे को अपनी पहचान बनाने में कभी भी नगर सहित क्षेत्र में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा उसी का परिणाम है कि आज उन्हें नगर वासियों सहित क्षेत्र वासियों ने भी उनके जन्मदिन पर उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें ढेरों बधाइयां प्रेषित की है एवं कई समाजों ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की है
*मुझे मेरे जन्मदिन पर जिन्होंने बधाई दी है मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं*
*विनय जीतपुरे*
मेरे जन्मदिन पर मुझे व्यक्तिगत रूप से एवं पत्रों के माध्यम से जो बधाइयां दी गई है मैं उन सभी बधाई करता ओ का दिल से आभार व्यक्त करता हूं एवं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं नगर के विकास में मेरी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा एवं मेरे संज्ञान में जो भी जनहित के कार्य आएंगे मैं उन्हें पहली प्राथमिक ताकेसाथ से पूर्ण करूंगा आपने मुझे जो यह प्यार दिया है मैं इसका हमेशा ऋणी रहूंगा
Views Today: 2
Total Views: 52