शनि देव के दरबार में आज होगा भंडारा पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर नगर के पुराने थाना परिसर बाजार चौक में स्थित शनि देव के मंदिर में आज विशाल भंडारे का आयोजन सभी नगर वासियों की ओर से रखा गया है जिसमें हजारों श्रद्धालु गन सम्मिलित होकर इस भंडारा प्रसादी का लाभ लेंगे इस संबंध में नगर के डॉ खेमराज कनाठेयश सोनी मिथिलेश लहरपुरे हेमंत नामदेव कोमल धोटेपंजाब बारस्कर ने बताया कि सभी के सहयोग से यह भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम आज संपन्न होगा उन्होंने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्षश्रीमती रीता प्रदीप झोड़ एवं अन्य सभी सनी देव भक्तों की मंशा अनुसार यह कार्यक्रम रखा गया है एवं संपन्न भी होगा उन्होंने बताया कि वर्ष का आज अंतिम दिवस 31 दिसंबर 2022 है जिस पर भगवान शनि देव के दरबार में हमारे नगर की सुख शांति ऐसी ही बनी रहे एकता सद्भावना बनी रहे इस हेतु सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि पूर्व के जनप्रतिनिधि सहित पूरे नगर वासियों की ओर से भगवान शनिदेव की एवं हनुमान जी की महा आरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन सभी के सहयोग से रखा गया है जिसमें आप सभी नगरवासी सादर आमंत्रित है श्री कनाठे ने बताया कि आठनेर एवं आसपास के ग्रामों के भी भगवान शनि देव हनुमानजी के भक्त गण इस भंडारा प्रसादी में पधारेंगे यह भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहेगा

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!