*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित द्वारिका दास परिसर की कार्यकारिणी घोषित*

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

आठनेर मुकेश सोनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा पंडित द्वारिका दास महाविद्यालय आठनेर की नवीन परिसर कार्यकारिणी की घोषणा की गई ताप्ती भाग संयोजक सौरभ आजाद द्वारा बताया गया कि परिषद के कार्य को गति प्रदान करने के लिए सभी कैंपस में परिसर कार्यकारिणी की घोषणा की जा रही है जिसमें आज पंडित द्वारिका दास महाविद्यालय में कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत परिसर अध्यक्ष अमित इरपाचे एवं परिसर मंत्री रवीना लवाहे को बनाया गया है साथ ही छात्र एवं छात्राओं को दायित्व देकर कार्यकारिणी बनाई गई

कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य रूप से भाग संयोजक सौरभ आजाद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्षितिज कुयटे नगर उपाध्यक्ष धीरज मानकर नगर सह मंत्री ऋषि बामने ,नगर उपाध्यक्ष आशा मायवाड़ नगर सह महाविद्यालय प्रमुख दीपांशु भरतपुरे, नगर शह छात्रावास प्रमुख शीतल नरवरे, नगर उपाध्यक्ष आशा मायवाड़, नगर कार्यकारिणी सदस्य साक्षी नरवरे, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख नोकीता धोटे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Views Today: 2

Total Views: 170

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!