कांटों में रहकर भी खिलना सिखाती है राम जी सरकार की कथा

schol-ad-1

पंडित प्रमोद कुमार शुक्ला

आठनेर पंडित प्रमोद कुमार शुक्ला की कथा में आज उन्होंने बताया कि राम चरित्र मानस एक ऐसा पुराण है जिसमें मानव को अपना जीवन सुखमय बनाने के सारे उपाय मौजूद है बस आवश्यकता केवल अध्ययन करने की है और वह भी मन एकाग्र करके श्री शुक्ला जी ने बताया कि रामायण में बहुत से ऐसे लोग है जिनका जीवन बड़ा दुख में और संघर्षपूर्ण रहा है ऐसा जीवन सहने के बाद भी उन्होंने अपना जीवन खिलता गुलाब की तरह महकता हुआ रखा है स्वयं श्री राम जी सरकार का जीवन श्री लक्ष्मण जी सरकार का जीवन मां भगवती सीता माता मां उर्मिला श्री भरत जी महाराज माता शबरी एवं जटायु महाराज जी काजीवन बड़ा संघर्षपूर्ण रहा है परंतु अंततः आनंद की अनुभूति मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है श्री शुक्ला जी ने सभी श्रोताओं से कहा कि आप रामायण को अपने जीवन में उतारे

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!