आठनेर मुकेश सोनी
नगर के भैसहेहीरोड नगरपालिका के जल दर्शन के समीप बड़े नाले पर जिस से बड़ी बंदी भी कहते हैं वहां पर मुर्गियों के पंख आदि सहित भारी प्रविष्ट पदार्थों का जमावड़ा एवं भारी मात्रा में कचरा पड़ा हुआ है राहगीरों को उसकी दुर्गंध आने पर उन्होंने बताया कि वहां भारी गंदगी एवं दुर्गंध आ रही है जिसके पश्चात जब अनोखा तीर का कैमरा वहां पहुंचा तो उन्होंने देखा कि वहां भारी मात्रा में गंदगी पड़ी हुई है नगर के कई जागरूक नागरिकों ने बताया कि आते जाते बहुत दुर्गंध यहां से आती है जिस पर वहां जाने पर पता लगा कि या मुर्गियों के बीट एवं पंख पड़े हुए हैं जिससे बदबू आ रही है नगर के सभी जागरूक लोगों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से मांग की है कि यह गंदगी को तुरंत हटा कर इस रोड पर आने वाली बदबू से निजात दिलाए
Views Today: 2
Total Views: 76

