
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर नगर मेन रोड पर बार-बार जाम लगने की स्थिति में आमजन परेशान हो गए हैं इसी संबंध में आठनेर वार्ड क्रमांक 3 के जागरूक नागरिक कोमल घोटे ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से आज बताया कि लगभग 10:30 आठनेर मेन रोड पर भारी जाम लग गया था जिसके कारण आधे घंटे तक रोड क्लियर नहीं हुआ जिससे आम जनों को एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बहुत परेशानी हुई ज्ञात रहे कि 6 दिसंबर को इसी मेन रोड पर पानी बांटने वाली पिकअप गाड़ी से एक पोल एवं दो मोटरसाइकिल की हानि हुई थी परंतु कोई जनहानि ना होने से बच्चे थेहमेशा दुकानदार अपनी अपनी दुकानो का सामान दुकान के सामने रखने से रोड पूर्ण रूप से सक्रिय हो जा रहा है जिससे बड़े वाहन ट्राफिक रोककर जाम की स्थिति लग जा रही है श्री घोटेने बताया कि प्रति दिवस बड़ी गाड़ियां माल खाली करते हुए एवं छोटी गाड़ियां दुकानों के सामने ग्राहकों की खड़ी रहने से ट्रैफिक प्रति दिवस जाम हो रहा है परंतु स्थानीय प्रशासन अपनी कुंभकरण नींद से नहीं जा गपा रहा है जिस कारण आने जाने वाले राहगीरों को इस मेन रोड से बहुत परेशानी हो रही है श्री घोटे ने आज बताया कि प्रति दिवस किसी न किसी दुकानदार के वहां बड़े वहां नसे माल खाली होते हुए ही मिल रहा है जिससे छोटे वाहनों के निकलने के कारण स्कूल की बस से एवं इसी रोड से पशुओं का भी आना जाना लगा रहता है जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है श्री कोमलघोटेने नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से मांग की है कि आम जनों को होने वाली इस परेशानी से निजात दिला कर यह जाम की स्थिति ना बने ऐसी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन नगरपरिषद करें जिससे आम जनों को इस मेन रोड से चलने में पूर्ण रूप से सुविधा उपलब्ध हो
Views Today: 2
Total Views: 74

