*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत सूखी में जेसीबी का उपयोग हुआ है जो मेरे संज्ञान में नहीं था उक्त बातें सरपंच सोनम प्रसाद द्वारा बताया गया कि सुखी खैरी गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत बनने वाले और अर्धन बांध निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग करने की ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत ने रोजगार मूलक कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग किया है जबकि गांव के रामदीन हनोते कमल हनोते दीपक राखड़े सेवाराम सुनील सहित अन्यग्रामीणों ने पंचायत से रोजगार मांगा था लेकिन पंचायत में रोजगार न देते हुए रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से अर्धन बांध निर्माण कार्य किया ग्राम पंचायत कार्यालय से इस संबंध में जानकारी ली गई तो जमीन को सख्त बताकर जेसीबी उपयोग करना आवश्यक बताया फिलहाल ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज करवाकर मामले में जांच की मांग की है इस मामले में जनपद पंचायत सीईओकेपी राजोरिया
का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हेंनहीं हैधइस मामले को दिखाते शिकायत पर जांच करेंगे जनपद पंचायत के उपयंत्रीका कहना है जेसीपीका बांध निर्माण में उपयोग होने की जानकारी मिली है लेकिन सचिव ने मुझे इसकी जानकारी नहीं दी मेरी बिना जानकारी के जेसीबी का उपयोग किया गया है इस संबंध में नहीं ग्रामीणों नेजिला कलेक्टर को आवेदन दिया है


Views Today: 2
Total Views: 102

