अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा शासकीय महाविद्यालय की नवीन परिसर कार्यकारिणी की घोषणा की गई

schol-ad-1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा शासकीय महाविद्यालय की नवीन परिसर कार्यकारिणी की घोषणा की गई ताप्ती भाग संयोजक सौरभ आजाद द्वारा बताया गया कि परिषद के कार्य को गति प्रदान करने के लिए सभी कैंपस में परिसर कार्यकारिणी की घोषणा की जा रही है जिसमें आज शासकीय महाविद्यालय में कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत परिसर अध्यक्ष रवि सराटकर परिसर मंत्री बबीता कुमरे को बनाया गया है साथ ही 50 छात्र एवं छात्राओं को दायित्व देकर कार्यकारिणी बनाई गई

कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य रूप से भाग संयोजक सौरभ आजाद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्षितिज कुयटे विधि प्रमुख उमेश कुयटे नगर उपाध्यक्ष धीरज मानकर नगर सह मंत्री ऋषि बामने नगर S.F.D धीरज कनाठे महाविद्यालय प्रमुख अंकित वागादरे सह महाविद्यालय प्रमुख दीपांशु भरतपुरे कार्यालय मंत्री आकाश पाटिल धर्मराज मानकर सुधीर लिखितकर नीरज गवाड़े बलदेव नर्रे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!