आठनेर मुकेश सोनी
आठनेर धामनगांव सिद्ध पीठ रेणुका माता धाम में गुलाब बाबा का प्रथम महा उत्सव का कार्यक्रम 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रारंभ है जिसके तहत आज 13 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे से सात खंजरी एक साथ बजाने वाले संदीप पाल महाराज अंजनगांव की टीम द्वारा गुलाब बाबा समिति के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन धामनगांव रेणुका माता शक्ति पीठ संस्थान द्वारा रखा गया है उक्त जानकारी देते हुए हनुमंतराव पांसे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा गुलाब बाबा प्रथम वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में वैसे प्रति दिवस कई कार्यक्रम हो रहा है भजन कीर्तन के एवं पालकी नगर भ्रमण सहित अन्य सारे कार्यक्रम प्रति दिवस चल रहे है गुलाब बाबा भक्त मंडली सभी भक्तजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद लेवे
आठनेर*
Views Today: 4
Total Views: 82