*सरकारी खजाने को लूट रही है भाजपा सरकार – इरपाचे*
बैतूल:- जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने मुख्यमंत्री शिवराजसिँह चौहान पर निशाना साधते हुये उन पर गंभीर आरोप जड़ दिये, कहाँ की नियम भी खुद बना रहे और तोड़ भी खुद रहे, इरपाचे ने बताया की विगत 15 नवंबर को पुरे प्रदेश मे पेशा एक्ट लागु हुआ जिसमे स्पष्ट वर्णित है बिना ग्राम सभा के अनुमति के कोई नहीं आ सकता है, फिर स्वयं शिवराजसिँह चौहान कैसे, ये मामा धोकेबाज मामा है, वही इरपाचे ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि इनके झूठ का पर्दाफाश हो गया कोई इनके कार्यक्रम मे नहीं जाना चाहते फिर भी भाजपा बसों मे भरकर कार्यक्रम स्थल जनता को जबरन भरकर ले जाया जा रहा है,प्रदेश का खजाना भाजपा सरकार अपनी रैली मे खर्च किये जा रही, ये परम्परा कई दिनों से चली आ रही मगर आम जनमानस चुप है, प्रत्येक पंचायत को शासकीय प्रेसर देकर टारगेट दिया गया है, यह न्याय संगत नहीं इस मुद्दे पर आम जनमानस ने सवाल करना चाहिए, वही वृहद ताप्ती परियोजना खारियाघुटी आदिवासी क्षेत्र मे बल पूर्वक निर्माण की तैयारी सरकार कर रही है जिससे आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ो गांव विस्थापन की चपेट मे आ जायेंगे, आदिवासी संस्कृति, रहन सहन पर गलत प्रभाव पड़ेगा ये वाक्य होशंगाबाद बाद जिले मे देखने मिला है उस परियोजना पर रोक लगाई जावे, उस परियोजना से गुजरात पानी पहुंचेंगा और बैतूल जिले वासियो को ढुल्लु मिलेगा,फेकू मामा अपनी झूठ का पिटारा लिए कुंड बकाजन आ रहे है, ये भी बता दे आदिवासीयों का विकास कैसे और कहाँ किया, कितनो को नौकरी, कितनो को व्यवसाय के लिए लोन, अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान ग्राम सभा की अनुमति से नहीं पहुँचते,अगर अब भी ताप्ती परियोजना नहीं रुकवाते, जबरदस्ती ग्राम पंचायत के माध्यम से आदिवासी विकास का पैसा बर्बाद करते है तो उनके खिलाफ कुण्डबकाजन मे जनता के साथ जवाब माँगा जायेगा,
Views Today: 2
Total Views: 38