21 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर बड़वाह उप जेल से जंगल की ओर भागा कैदी 

schol-ad-1

विकास पवार 

बड़वाह – शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर काटकुट फाटे स्थित उपजेल में उस समय हड़कम मच गया ।जब शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक कैदी ने 21 फिट की दीवार से छलांग लगाकर जंगल की तरफ फरार हो गया ।जिसकी जानकारी देते हुए जेलर युवराज सिंह ने बताया की शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मैं मार्केट गया था ।तब मालूम हुआ कि संजू पिता गोविंद निवासी खेड़ी टांडा जेल की दीवाल कूदकर फरार हो गया है ।जो 5 अकटूबर को आबकारी की धारा 34 /2 के कैस में जेल में बन्द किया गया था। जिसके बाद मेरे द्वारा स्थानीय थाने और सेंट्रल जेल पर सूचना दी । बातादे की इस घटना के बाद एसडीएम बीएस क्लेश ,बड़वाह एसडीओपी विनोद शिक्षित,थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने उप जेल जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । फिलाल बड़वाह पुलिस और उप जेल का स्टाफ आसपास के जंगलों में फरार कैदी की

तलाश कर रहा है ।हालाकि पूर्व में भी तात्कालीन जेलर श्याम वर्मा के पदस्थ होने के दौरान एक कैंदी भाग निकला था ।जिसके बाद आज फिर एक कैदी दीवार से छलांग लगाकर फरार होने में कामयाब हो गया ।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!