प्राचार्य डॉ पल्लवी सिंह का नई दिल्ली में हुआ सम्मान आठनेर मुकेश सोनी

schol-ad-1

आठनेर श्री गणेश कॉलेज मांडवी की प्राचार्य का नई दिल्ली में सम्मान हुआ बताया गया है कि शनिवार को शिवकृपा एजुकेशन ट्रस्ट फरीदाबाद के अंतर्गत strategic school for professional skills द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में कराया गया जिसमें हीरो मोटर कॉर्प के DGM सुधांशु शेखर जी संगम कला केंद्र के ग्लोबल रिटेंशन समर महापात्रा सारे इंडिया ग्रुप के फाउंडर एवं गोकुल संस्था की चेयर पर्सन के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें श्री गणेश कॉलेज मांडवी की प्राचार्य डॉ पल्लवी सिंह अनुमेहा को एलिमेंट गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया जहां पर उन्होंने उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्य में असाधारण उपलब्धियों के रूप में प्रशस्ति पत्र के साथ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस उपलब्धि पर उनके कालेज स्टाफ परिवार के सभी सदस्य मित्रों ने बधाई प्रेषित की है

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!