आठनेर विकासखंड के पुसली छात्रावास में पदस्थ सुखनंदन उईके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 30 नवंबर 2022 को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें पुष्पमाला में उपायों से अलंकृता किया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों की सभी ने प्रशंसा की एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सभी ने उन्हें दीर्घायु होनै एवं उनकी शासकीय सेवा के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर श्री सुखनंदन उईकेने अपने नम आंखों से रूद्र गले से सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों का स्नेह एवं प्यार मुझे बहुत मिला यहमै कभी नहीं भूल सकता बिदाई समारोह में उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी आठनेर प्राचार्य पुसली सरपंच उपसरपंच महोदय ग्राम पंचायत के गणमान्य माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय टेमुरनी एवं ब्लाक के समस्त छात्रावास अधीक्षक लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय गलफट उपाध्यक्ष श्री देवशंकर जी कापसे प्रयागराव जी मालवीय छात्रावास अधीक्षक श्री अशोक कुमार गोहेजी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ
Views Today: 2
Total Views: 46