जय सेवा जय जोहार जय बड़ा पेन जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे आठनेर मुकेश सोनी

schol-ad-1

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत पान बेरा मैं आज जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ग्राम सभा के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपनी आदिवासी भाषा में पान बेरा वासियों को अपने उद्बोधन में कहा कि जय सेवा जय जोहार जय बड़ा पेन नेट दिनांक 26 1122 ग्रामपंचायत पान बेरा तिरुमाल रामचरण इरपाचे जिला पंचायत सदस्यता माध्यम ते ग्राम सभा आयोजन कार्यक्रम ते पेसा एक्टअधिनियम योजना शुरू किया लेक अतुल है जिस पर सारे आदिवासी भाइयों ने कर्तब ध्वनि से उनका स्वागत किया श्री इरपाचे ने बताया कि सरकार ने आदिवासी भाइयों के लिए पेसा एक्ट लागू किया है जिसके तहत हमसे कोई भी व्यक्ति अधिक ब्याज दर पर पैसा नहीं ले सकता जिसके पास ब्याज से पैसे देने का लाइसेंस है वही व्यक्ति ब्याजसे पैसा देगा अन्यथा किसी की कोई जबरदस्ती नहीं रहेगी आपको इस पैसा एक्टर में आंगनवाड़ी स्कूल अस्पताल के संचालन पर निगाह रखनी होगी ग्राम सभा गांव की चौपाल में अपने गांव की हर विकास की योजना बनेगी जिससे ग्रामसभा के माध्यम से आपके ग्राम में विकास कार्य होंगे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य पंचगण सचिव सहायक सचिव एवं ग्राम वासी उपस्थित थे

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!