बोथी की जनता ग्रामसभा के माध्यम से अपने अधिकारो को समझें सुश्री लवीना घागरे

schol-ad-1

 

आठनेर मुकेश सोनी

पेसा एक्ट लागू करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन प्रारंभ हो गया है जिसके तहत आज आठनेर विकासखंड की बोथी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार सुश्री लवीना घागरे की उपस्थिति में यह ग्राम सभा संपन्न हुई तहसीलदार सुश्री लवीना घागरे ने बोथीवासियों से कहा कि विकासखंड की सभी पंचायतों में ग्राम सभाओं को अधिकार संपन्न बनाया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार गत 15 नवंबर से लागू इस पैसा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरुआत हो चुकी है जिसके तहत मैं आज आप सभी की उपस्थिति में ग्रामीण जन अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम को आत्मनिर्भर बनाये और ग्रामीणों को अधिक संभल प्रदान करें ऐसी सरकार की मंशा है इसी के तहत मैं आज आपके बीच इस पैसा एक्ट की जागरूकता के लिए आपके ग्राम बोथी आई हूं ग्राम सभा में शामिल आप सभी ग्रामीण अपने अधिकारों को जाने एवं सरकार ने आप सभी को यह अधिकार दिए हैं कि अब सरकार गांव की चौपाल से चलेगी एवं आंगनवाड़ी स्कूल और अस्पताल के संचालन पर निगाह ग्रामसभा रखेगी सुश्री लवीना घागरे ने बोधी वासियों को बताया कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है इससे किसी का कोई नुकसान नहीं है सभी का फायदा ही फायदा है आज मैं आपको जल जंगल और जमीन का अधिकार मिले सरकार की मंशा है कि यह अधिकार आपको मिले अब हर साल ग्राम की ग्राम सभा में पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड नक्शा खसरा की नकल b1 की कॉपी लेकर आएंगे और ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाएंगे गड़बड़ी पाई गई तो ग्रामसभा सुधार करेगी श्रीमती घागरे ने सभी बोथीवासियों से पेसा एक्ट के संबंध में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की एवं सभी से ग्राम सभा में हमेशा उपस्थित होने की अपील भी की बोथीकी ग्राम सभा में मुख्य रूप से जितेंद्र उई के सरपंच बोथी पंचगन जनपद सदस्य सभी उपस्थित थे एवं ग्राम सभा मैं सभी बोथी वासी भी उपस्थित हुए

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!