वार्ड क्रमांक 13 श्रीराम वार्ड की पार्षद शीतल जितेंद्र तेल का रद्वारा वार्ड में भ्रमण कर वार्ड की जनता से उनकी समस्याएं सुनी एवं जो मूलभूत समस्या दी खी उनका पत्र के माध्यम से परिषद में अध्यक्ष एवं सीएमओ को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया वार्ड में नालियों पर 10 चेंबर एवं जगदीश चंद्र स्वर्णकार के मकान से दिलीप मुलीक के मकान तक एवं कैलाश जीतपुरे के मकान से गफ्फार भाई के मकान तक यह दोनों सड़कों का निर्माण रसूल कुए पर जारी डालने के प्रस्ताव परिषद को लिखित में दिए है इस संबंध में श्रीमती तेल कार ने बताया कि पूरे वार्ड का भ्रमण कर जनता की हर समस्या को तुरंत हल करने का पूरा प्रयास हमेशा रहेगा मैं पूरे वार्ड में इसलिए ही भ्रमण कर रही हूं कि यह मूलभूत समस्याओं का तुरंत हल हो सके जिससे आप वार्ड वासियों को कोई परेशानी ना हो और आपकी समस्या का तुरंत समाधान हो जाए इस कार्य को मैं हमेशा आपके साथ मिलकर कार्यकरूंगी यह वार्ड नहीं है पूरा वार्ड मेरा परिवार है परिवार में सभी खुश रहे तो मुझे अच्छा लगेगा आप सभी के सहयोग से ही यह वार्ड कीसमस्या का समाधान होगा
Views Today: 2
Total Views: 108