शहर में निकला पांच झांकियो के साथ चल समाहरो

schol-ad-1

विकास पवार

बडवाह –शहर में शुक्रवार रात झिलमिल झांकियों का कारवा अखाड़ों के साथ निकाला।इसके पहले नागेश्वर मंदिर पर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,सीमित अध्यक्ष रवि जैन,अनिल राय,महेंद्र अमई,भुवनेश सेंगर , रोमेश विजयवर्गीय सहित अन्य सदस्यों ने भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन किया ।जिसके बाद रात करीब 10 बजे झांकियों का चल समारोह शहर के मुख्य मार्गो पर निकला ।जो शनिवार को सुबह तक वापस अपने सुनिश्चित स्थान पर पहुंचा ।जिसमे हजारों लोग झांकियो को निहारने पहुंचे । अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सार्वजनिक गणेशोत्सव एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा परम्परागत 73 वर्ष पुरानी परंपरा को कायम रखा।शहर के नागेश्वर मंदिर परिसर से पांच झांकियों का कारवा निकाला गया ।जिसमे शिव तांडव, अभिमन्यु का चक्रव्यूह भेदन, महाभारत के रण में कृष्ण अर्जुन का रथ,

 शिव पार्वती विवाह और रथ पर सवार भगवान श्री गणेशजी की झाकियां निकाली गई ।जिनके आगे अखाड़ों के कलाकार ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए । इस मौके पर स्थानीय और आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग झांकियां देखने पहुंचे।नगर में झांकियों के मार्ग पर पूरी रात मेले जैसा माहौल रहा।

आकर्षण का केंद्र रहीं मनमोहक झांकियां ——

अनंत चतुर्दशी पर अखाड़ों के साथ झांकियां निकली।झांकियां देखने नगर के लोगों की भीड़ जुटी ।अखाड़े के पहलवान तलवार बाजी के साथ करतब दिखा रहे थे।वहीं कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।डीजे के साथ झांकियों का चल समारोह मुख्य मार्गों से गुजरा। देर रात तक लोग झांकियों देखने जमे रहे।

झांकीयो का पूजन कर निकाला चल समाहरो —–

सार्वजनिक गणेशोत्सव एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा परम्परागत निकलने वाली झांकियों की 73 वर्ष पुरानी परंपरा कायम रखा।इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी अपने सर्मथको के साथ शामिल हुए। जिनका स्वागत सम्मान नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया। पांच अलग अलग चालित झांकियों का कारवा निकला

उल्लेखनीय है की झांकियों के साथ परिवार सदस्य सेल्फी लेने से नहीं चूके।भीड़ के बीच बच्चों को कंधे पर बैठाकर झांकी दिखाने या लकड़ी की तलवार और फिरकनी दिलाने का भावनात्मक पल अभिभावकों को अतीत की सैर करा रहा था ।वही नंन्हे मुन्ने बच्चे खिलौने बलून खरीदी करते हुए नजर आए। झांकियों में भगवान श्री गणेश जी कृष्ण भगवान के भक्ति गीत सुनाई देते रहे।

 पुलिस प्रशासन रहा सक्रिय —–

  नागेश्वर मंदिर परिसर पर शाम 7 बजे समिति सदस्यो द्वारा झांकिया खड़ी करवाई ।शहरवासियों ने 5 झांकियों के साथ कदमताल किया। झांकी मार्ग पर भीड़ भाड़ देखने को मिल रही थी। थाना प्रभारी प्रकाश वासक्ले द्वारा नागेश्वर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर जगह जगह पुलिस जवान तैनात किए । नगर पालिका परिषद सीएमओ केशवसिंह सगर के द्वारा झांकियों के मार्गो पर विधुत व्यवस्था किटनाशक दवाई छिड़काव व नपा कर्मचारी को तैनात किया ।कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष रवि जैन,भुवनेश सेंगर,अर्पण सराफ, अभिषेक जैन, विजय सोनी अनिल राय, सुनील नामदेव द्वारा 10 दिनों तक चले गणेशोत्सव में प्रत्येक अप्रत्यक्ष रूप से धार्मिक सामाजिक कार्यो में सहयोग देने वाले शहर के तमाम नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया । झांकियो का कारवा शहर के शीतला माता मार्ग, कालका माता मार्ग, नागेश्वर , झण्डा चौक, एमजीरोड, मैन चौराहा, जय स्तम्भ चौराहा पहुंचा । जहा से सभी झांकियो को नगर पालिका प्रांगण में खड़ा किया गया ।

Views Today: 2

Total Views: 138

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!