ग्राम पलासनेर/बीड़
ग्राम पलासनेर में रहने वाले व्यक्ति दीनदयाल उर्फ दिनू भाई के द्वारा जिंदा सांपो का पकड़ने की कला दिखाते है, उन्होंने ग्राम बीड़ में भीम भाई के यहां एक सांप सुबह से परेशान कर रहा था था उन्होंने दीनदयाल उर्फ दिनू भाई को बुलाया और उन्होंने जिंदा सांप को पकड़ा है l उन्होंने बताया है की में सांप को पकड़ने के बाद उनको मरता नहीं हु बल्कि उनको गांव से दूर बड़े घने जंगल में छोड़ देता हु l दिनू भाई ने बताया है की मेरे द्वारा सांप पकड़ने की कोई फीस नहीं ली जाती है ,में बिना स्वार्थ के ये काम करता हु आपको या आपके घर कही भी सांप निकले तो मुझे मेरे नंबर 9926962835 दीनदयाल पर संपर्क करे l मेरा एक कर्तव्य है कि किसी भी जीव को मारने की बजाय उसे मेरे द्वारा पकड़कर किसी जंगल में छोड़ दिया जाय ताकि वह मरने से बच जाय l आज ग्राम बीड़ में बुधवार के दिन अर्जुन भाई के यहां 4 फिट का जिंदा सांप पकड़ा और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया l
Views Today: 2
Total Views: 110