अनोखा तीर, हरदा
आजादी का अमृत्सव 75 वा स्वतंत्रता दिवस
आजादी के इस अमृत्सव पर भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हरदा द्वारा जिले के ग्राम दुधकछ ग्राम धनपाडा – व् ग्राम आलनपुर में ग्रामीणों के घरो में तिरंगा लगाया गया। इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने में बड़ा उत्साह था एवं सभी ने आजादी के इस अमृत्सव पर देशभक्ति के नारे लगाये इस अवसर पर सभी ग्रामों के वरिष्टजन एवं संस्थान का स्टाफ उपस्थित था।
हमारे 75 वे स्वतंत्रता दिवस को आरसेटी हरदा में बड़े धूमधाम से मनाया गया . । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे भारतीय सेना की सी.आर.पी.ऍफ़ में पदस्थ सैनिक श्री रविशंकर जी बिल्लोरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में संस्थान निदेशक श्री दिनेश जैसवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व मुख्य अतिथि श्री रविशंकर ने हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षनार्थियों एवं उपस्थित लोगों को अपने कार्यकाल के अनुभव बताये। संस्थान निदेशक श्री जैसवार ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षनार्थियों एवं समस्त लोगो से अपील की की हर व्यक्ति अपने देश के हित में अधिक से अधिक योगदान दे एवं सभी मिलकर हमारे देश का सभी क्षेत्रों में विकास करने में सहायक बने
कार्यक्रम में हाउस वायरिंग प्रशिक्षण के प्रशिक्षनार्थियों ने भी भाषण एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में निदेशक श्री जैसवार व समस्त स्टाफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
Views Today: 2
Total Views: 60