आठनेर क्षेत्र के दौरे पर रहे पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल

schol-ad-1

 

 *भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम राव जी मकोड़े के निवास भी पहुंचे पूर्व सांसद* 

 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे संस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष माननीय हेमंत कुमार जी खंडेलवाल आज आठनेर क्षेत्र के दौरे पर आय एवं उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं से उनके घर पहुंच सौजन्य भेंट की वही भाजपा नेता एवं किराना व्यवसाई गोपाल कालभोर के पिता मधुसूदन काल भोर के निधन पर उनके निजी निवास पहुंचे एवं गोपाल कालभोर को उनके पिता के निधन पर के संबंध में उनसे विस्तृत चर्चा की वहीं 1 माह पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सोनी मुन्ना भैया की लाडली बिटिया का निधन होने से श्री खंडेलवाल जी उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने उस बिटिया के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उस बिडिया के संबंध में उनके पिता देवेंद्र सोनी से जानकारी ली वही भाजपा के वरिष्ठ नेता गुन खेड़ निवासी श्याम राव जी मकोड़े के निज निवास पर श्री खंडेलवाल जी ने पहुंचकर उनसे विस्तृत चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में हालचाल जाना इस दौरे में उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदयाल जी जीतपुरे मनोज जगताप नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीत पूरे एवं भाजपा के पार्षद गण एवं नेतागण उनके साथ इस दौरे में शामिल रहे

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!