योगेश आहके ने किया भण्डारे का आयोजन
आठनेर- ब्लॉक अंतर्गत आने वाले प्राचीन सुप्रसिद्ध मां अम्बादेवी में चैत्र नवरात्रि के पावन पर क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य रामचरण इडपाचे एवं आदिवासी युवा नेता अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता धनराज गावन्डे पुर्व अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बेलकुण्ड के द्वारा भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए मां अम्बादेवी धारुल पाठ में मां अम्बादेवी को चुनरी चढ़कर पुजा पाठ कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं कांग्रेस नेता योगेश आहके द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया इस अवसर पर मां अंम्बादेवी के समिति व्दारा इडपाचे को ग्राम धारुल से पाटनाका कच्ची सड़क की शिकायत की श्री इडपाचे ने जल्द प्रशासन से मांग कर नई सड़क का मांग का आश्वासन दिया है साथ ही अंम्बादेवी समिति व्दारा श्री इडपाचे से श्रध्दालु के लिए शुलभ शौचालय की की मांग की है इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश रामचरण इडपाचे जिला पंचायत सदस्य धनराज गावन्डे पुर्व अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बेलकुण्ड दशन वाडीवा जगदीश उयके नामदेव खातरकर दिनेश कास्देकर बाबलु पठान अतुल आहके मुख्य से उपस्थित रहे
Views Today: 2
Total Views: 44