*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत सांतनेर के मोक्ष धाम में मुक्तेश्वर महाशिवपुराण कथा के आयोजन अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में ग्राम वासियों क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए एवं यह कवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा ज्ञात रहे कि इस कवि सम्मेलन में दूर-दूर के कवि एवं अन्य राज्यों से भी कवी गणसातनेरमें पहुंचे हुए थे स्वागत सत्कार के उपरांत यह कवि सम्मेलन ने ऐसा समां बांधा कि देर रात तक चलता रहा कवि सम्मेलन के आयोजक डॉ आनंद वागदरे ने बताया कि यह कार्यक्रम लगभग रात 2:00 बजे तक चलता रहा जिसमें भारी संख्या में ग्राम सातनेर बाकुड़ एवं आसपास के कई ग्रामों के स्रोता उपस्थित रहे
Views Today: 2
Total Views: 34