अनोखा तीर, हरदा।
भारत सरकार एवं प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश में लागू गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन में विभाग को महती सफलता हासिल हुई है। जीएसटी हरदा वृत्त के सहायक आयुक्त निर्मल परिहार के नेतृत्व में बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 44.72 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है। इस जीएसटी रेवन्यू में शासन को गत वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनवरी तक 17 करोड़ 52 लाख रुपए अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। विभाग की इस उपलब्धि पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रशस्तिपत्र भेंटकर जीएसटी हरदा वृत्त के सहायक आयुक्त निर्मल परिहार को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
*इस तरह हुई वृद्धि*
ज्ञात रहे कि गत वित्तीय वर्ष 2021-22 आईजीएसटी में 5 करोड़ 35 लाख, सीजीएसटी में 16 करोड़ 15 लाख, एसजीएसटी में 17 करोड़ 39 लाख, सीईएसएस में 28 लाख सहित 39 करोड 17 लाख का रेवेन्यू शासन को मिला था। जो इस वित्तीय वर्ष 2022-23 आईजीएसटी में 8 करोड़ 69 लाख, सीजीएसटी में 23 करोड़ 27 लाख, एसजीएसटी में 24 करोड़ 28 लाख, सीईएसएस में 45 लाख सहित 39 करोड 17 लाख का रेवेन्यू शासन को मिला। इस प्रकार कुल जीएसटी राजस्व में 44.72 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई, जिसे विभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 34