मुक्तेश्वर महाशिवपुराण के समापन अवसर पर सातनेर पहुंचे जिला पंचायत_ सदस्य रामचरण इरपाचे

schol-ad-1

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड के ग्राम पंचायत सातनेरमें 20 जनवरी से मोक्ष धाम सातनेर में मुक्तेश्वर महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन सात नेर ग्राम वासियों द्वारा किया गया था जिसका 26 जनवरी 2023 को भंडारा प्रसादी के साथ समापन हुआ इस अवसर पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मोक्ष धाम में भगवान भोलेनाथ की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण भी हुआ जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे अपनी पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उनके साथ भारत कुमरे रमेश उईके सुभाष उई के दिलीप कवडे हरीराम मोरो पे चंपू लाल इवने दिनेश ईवने सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी नेतागण उपस्थित रहे एवं सभी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर यह प्रतिमा को सराहा एवं सब ने पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!