*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के नोखे लाल जी भरतपुरे किराना व्यवसाई द्वारा आज गजानन महाराज की नवनिर्मित प्रतिमा जो राजस्थान से आठनेर पहुंची उनका आज नगर भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ भगवान गजानन महाराज की प्रतिमा नगर के मुख्य बस स्टैंड बाजार चौक राम मंदिर मोहल्ला हनुमान मंदिर मोहल्ला छोटे बस स्टैंड से मुलताई रोड चक्रवर्ती मोहल्ला होते हुए मंदिर परिसर पहुंची जहां पर भगवान गजानन महाराज का भव्य मंदिर बनकर तैयार है इसी मंदिर में भगवान गजानन महाराज की प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन होना निश्चित किया गया है इस संबंध में नगर के प्रशांत गुर्जर राजू खांडवे शंकरराव खंडागले आदि जनों ने बताया कि बहुत दिनों से आठनेर एवं आसपास के श्रद्धालु शेगाव तक पदयात्रा प्रतिवर्ष करते थे एवं भगवान गजानन महाराज से हर समय प्रार्थना करते थे कि प्रभु हम इतनी दूर पैर पैर आते हैं क्यों ना आप हमारे धाम आठनेर आजा येऔर हमारे नगर को पवित्र कर दो इसी श्रख्या में भगवान गजानन महाराज की प्रतिमा के रूप में वे हमारे यहां 26 जनवरी बसंत पंचमी को विराजमान हो जाएंगे सातनेर में निवासी एवं गजानन महाराज के अनन्य भक्त कमल पटेल जी धाकड़ ने बताया कि सभी लोग शे गांव पदयात्रा करते थे अच्छा लगता था परंतु कई लोग अपने काम धंधे एवं आठ दस दिन का समय ना दे पाते थे इस कारण यह भव्य मंदिर निर्माण नोखे लाल जी भरत पूरे द्वारा जो किया जा रहा है वह सराहनीय है एवं भगवान गजानन महाराज के अनन्य भक्त गण यहीं पर दर्शनार्थ प्रति दिवस आरती प्रसादी में जाएंगे जिसका लाभ वे स्वयं लेंगे
*लाखनवाड़ी से आए* *गजानन महाराज के भक्तों* *नेनिकाली डिंडी यात्रा*
महाराष्ट्र के गुणवंत बाबा संस्थान के नाम से प्रख्यात लाखनवाडी धाम से भी भक्तगण आठनेर पहुंचे एवं भगवान गजानन महाराज के नगर भ्रमण के दौरान लखनवाड़ी की मंडली ने भी डिंडी यात्रा निकाली एवं गजानन महाराज के गीतों से पूरे नगर में जयकारा लगाते हुए शेगांव वाले गजानन महाराज की जय कारो एवं उनकी प्रार्थना आरती का नगर वासियों ने पुण्य लाभ लिया यह सारी मंडली एक जैसी पोशाक पहने हुए एवं गजानन महाराज के गीत कथा का वर्णन करते हुए नगर में भगवान गजानन महाराज की प्रतिमा के साथ चल रहे थे नगरवासी भगवान गजानन महाराज की प्रतिमा पर फूलों की वर्षा कर रहे थे इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नगरवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित हुए
Views Today: 2
Total Views: 32