मालवीय स्वर्णकार समाज महिला मंडल का हल्दी कुकू कार्यक्रम हुआ संपन्न

schol-ad-1

 *समाज की सभी* *डमहिलाऐ* *पहुंची कार्यक्रम* *में* *महिलाओं ने खेले गेम्स* *समाज को आगे* *बढ़ाने* *पर* *हुई चर्चा**

 *आठनेर मुकेश सोनी*

नगर के मालवीय स्वर्णकार समाज महिला इकाई द्वारा आज हल्दी कुकू का कार्यक्रम नगर के हितकारी ज्वेलर्स के संचालक नरेंद्र देवी राम जी सोनी के निजी निवास में रोड मनोज फोटो स्टूडियो के बाजू वाले हाल में रखा गया था उक्त कार्यक्रम में नगर की सभी सामाजिक महिलाएं एकत्रित होकर सभी महिलाओं ने इस हल्दी को को कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं सभी महिलाएं इस कार्यक्रम के सफल होने पर बहुत प्रसन्न एवं खुश हो गई

 *हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी* *सभी महिलाएं*

मालवीय स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने आज इस हल्दी कुकू के कार्यक्रम में हरे रंग की साड़ियां पहनकर एक जैसे पहनावे में सभी माता बहनों इस कार्यक्रम में पहुंची थी इस संबंध में समाज की सीमा मुकेश सोनी लता देवी राम जी सोनी रानू हितेश सोनी ने बताया कि सभी महिलाओं को हरी साड़ी पहनने की हम सभी समाज की बहनों ने कार्यक्रम तय करने के समय पर यह तय किया गया था कि समाज की सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ियां पहनकर इस हल्दी कुकू कार्यक्रम में पहुंचेंगे

 *सात सज्जा का विशेष ध्यान* *रखा गया था*

इस हल्दी कुकू के कार्यक्रम में कार्यक्रम हाल को व्यवस्थित साज सज्जा के साथ डेकोरेट किया गया था बलून एवं पतंगों से पूरे हाल को सजाया गया था सभी माता बहनों ने ऐसी सजा को बहुत सराहा एवं सभी ने इसे इस कलाकृति के संबंध में एवं व्यवस्थित सजे इस हाल को सभी ने व्यवस्थित देखा एवं देखती ही रह गए

 *मालवीय स्वर्णकार समाज का* *हल्दी कुकू* *कार्यक्रम पहली बार हुआ है*

मालवीय स्वर्णकार समाज का हल्दी कुकू का कार्यक्रम महिलाओं द्वारा पहली बार किया गया है और इस कार्यक्रम को मालवीय स्वर्णकार समाज की सभी महिलाओं ने अब प्रतिवर्ष हल्दी कुकू कार्यक्रम मनाने का निर्णय भी लियाहै

 *कार्यक्रम मेंयह महिलाएं थी* *उपस्थित*

सीमा सोनी रानू सोनी गीता सोनी माधुरी सोनी सरोज सोनी लता सोनी आशा सोनी सरिता सोनी प्रतिभा सोनी वर्षा सोनी इंदु सोनी रूपा सोनी दीपा सोनी पुष्पा सोनी बाली सोनी ममता सोनी अल्पना सोनीसोनू सोनी मोना सोनी सोनम सोनी कौशल सोनी सीमा सोनी मंगला सोनी मिथिलेश सोनी कविता सोनी संगीता सोनी पूनम सोनी रुचिता सोनी दुर्गा सोनी चंदा सोनी शोभा सोनी ममता सोनी इत्यादि महिलाओं का इस मालवीय स्वर्णकार समाज मंडल महिला इकाई द्वारा संपन्न हुए कार्यक्रम में यह समाज की महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थी *कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी* *समाज की महिलाओं* *का आभार व्यक्त* *किया*

सीमा मुकेश सोनी एवं रानू हितेश सोनी ने कहा किमालवीय स्वर्णकार समाज महिला इकाई आठनेर द्वारा हल्दी कुकू का जो कार्यक्रम रखा गया था वह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी समाज की महिलाओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने जो सहयोग प्रदान किया है उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है

Views Today: 2

Total Views: 194

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!