अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का 25 जनवरी को सातनेर में होगा भव्यआयोजन

schol-ad-1

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर

नगर से 15 किलोमीटर दूर विकासखंड की ग्राम पंचायत सातनेर में आयोजित मुक्तेश्वर शिव महापुराण सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी को रात 7:30 से भव्य अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है यह कवि सम्मेलन कथा स्थल प्रांगण मोक्षधाम सातनेरमें होगा इस संबंध में विजय राठौर ने बताया कि विराट भव्य कवि सम्मेलन में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कवि गन सातनेर में पधार रहे हैं जिसमें तेज प्रताप झाड़े श्रंगार कवि एवं मंच संचालक रहेंगे डालचंद मनमौजी ब्यावरा हास्य कवि डॉक्टर नगेंद्र सिक्के वाल भैसदेही गीतकार कवि डॉक्टर आनंद वागदरे संयोजक कवि रंजीत अकेला हास्य एवं गजल कवि पुष्पक देशमुख बैतूल ओज रस के कवि अंतू झक्कास बावरा सिवनी हास्य कवि मनोज मद्रासी मद्रास हास्य कवि लता स्वरांजलि भोपाल आदि अन्य कवि उपस्थित रहेंगे इस कवि सम्मेलन में क्षेत्र सहित सातनेर एवं आठनेर नगर के भी कवि सम्मेलन प्रेमी भारी संख्या में इस कवि सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे श्री राठौर ने बताया कि मुक्तेश्वर महादेव की स्थापना के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आयोजक कथा समिति सातनेर के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सभी कवि सम्मेलन प्रेमी गण उपस्थित रहे एवं समय का विशेष ध्यान रखें

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!