विकास पवार
बड़वाह – इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग पर प्रतिदिन बड़े बड़े लोडिंग वाहनों का आवागमन बना रहता है ।जिसके कारण कई बार वाहन हादसे हो रहे है ।जबकि 28 जनवरी को नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा के दोनो तटों पर मां नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन होना है ।इस दौरान लाखो की तादात में स्थानीय और बाहरी क्षेत्रो से भक्तो का आवागमन होगा ।वही इन भक्तो की भीड़ की सुरक्षा को लेकर इंदौर इच्छापुर हाइवे मार्ग पर समय अनुसार वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खरगोन एवम खण्डवा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक पत्र लिखा है ।जिसमे उन्होंने अवगत करवाया की मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा की जयंती का पर्व प्रदेश के जनता के लिए कुंभ के समान है। इस दिन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नर्मदा किनारे भक्तो द्वारा अभिषेक पूजन किया जायेगा । जहा दूरदराज से लाखो की संख्या में भक्तजन मां नर्मदा का पूजन अर्चन अभिषेक करने आएंगे ।जिसके मद्देनजर इतने विशाल जनसमुदाय के आवागमन के कारण प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति बन जाती है । जबकि बड़वाह क्षेत्र में मां नर्मदा के दोनों तटो पर सात दिवसीय उत्सव मनाया जाता है संध्या के समय हजारों श्रद्धालु नर्मदा तट पर आरती में शामिल होने पहुंचते हैं । उन्हें कोई असुविधा ना हो इस दृष्टि से और जाम की असुविधा से बचने के लिए खंडवा लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खरगोन एवम खण्डवा पुलिस को 22 जनवरी से 28 जनवरी तक शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों को रोक लगाई जाए। इन आने वाले वाहनों को काटकूट फाटा एवं खंडवा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बांसवा ग्राम क्षेत्र के आसपास रोका जाए । जिससे नर्मदा जयंती मनाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Views Today: 2
Total Views: 30