सातनेरमेंकलश यात्रा के साथ मुक्तेश्वरमहाशिवपुराण प्रारंभ

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सातनेर में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मुक्तेश्वर महाशिवपुराण का आयोजन सातनेर के मोक्ष धाम में आज कलश यात्रा निकालकर मुक्तेश्वर महाशिवपुराण का आयोजन प्रारंभ किया गया इस अवसर पर विद्यानंद जी वागदरे ने बताया कि सात नेर मोक्ष धाम में भगवान भोलेनाथ की सुंदर विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की गई है जिसका अनावरण भी होना है और मोक्ष धाम में यह कथा का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में किया जा रहा है इस कथा का वाचन पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के मुखारविंद से होगा इस कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने में सातनेर ग्राम के मनु पटेलसुकडू जी बारपेटे मदनलाल बोरबंन विजय राठौर अजय राठौर हितेश बोरवन संतोष धाकड़ पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुंदर सेठ संजय राठौर किशोरी लाला सहित अन्य गणमान्य गण सातनेग्रामवासी योका योगदान एवं तन मन धन से इस आयोजन में वे अपना समय देकर इसका आयोजन कर रहे है इसी क्रम में आज प्रात 10:00 विशाल कलश यात्रा निकली जो सावनेर ग्राम के सभी मठ मंदिरों में पूजा अर्चना कर मोक्ष धाम कथा स्थल पहुंची एवं पंडित गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज द्वारा कथा का प्रथम दिवस प्रथम अध्याय का आयोजन कर कथा प्रारंभ की गई

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!