ग्रामसंवाद कार्यक्रम में** *कलेक्टर ने एक सचिव एक* *पटवारी 2 शिक्षकों को* *किया निलंबित

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* ग्रामसंवाद कार्यक्रम के तहत आज आठनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिडली के हाई सेकेंडरी प्रांगण में जनपद पंचायत ग्रामसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जिला कलेक्टर श्री अमन बीर सिंह जी बैस तहसीलदार बैदनाथ वासनिक जनपद पंचायत आठनेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कमलेश सोलंकी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 रामचरण इरपाचे की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम संवाद कार्यक्रमप्रारंभ किया गया जिसके तहत जनपद पंचायत द्वारा खंड की हिड़ली सुखी मोरुढा ना पान बेरा पूस ली टेमुरनी ऐन खेड़ा इन पंचायतों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया था उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों को पहले ही सूचना देकर कहा गया था कि सभी अपने-अपने पंचायतों के रिकॉर्ड सचिव सह सचिव सरपंच सहित हिड़ली में 20 जनवरी को उपस्थित रहे इसी कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय के समक्ष कुछ शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गई जिसमें पान बेरा सचिव कामिलाल कल छरेपटवारी राजेश शनीचरे एवं सुखी स्कूल के 2 शिक्षक जिसमें राकेश भट्करें एवं जेडी चोरेइन कोकलेक्टर महोदय द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल प्रभाव सेनिलंबित किया गया है एवं अभी समाचार लिखे जाने तक कुछ पंचायतों की समीक्षा एवं संवाद कार्यक्रम कलेक्टर महोदय जी की उपस्थिति में कार्यक्रम चल रहा है

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!