*धनाराम जी महाराज के* *सानिध्य में चल रही थी* *हनुमान चालीसा पाठ*
*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर से महज 5 किलोमीटर दूर मांडवी ग्राम में लगातार 10 जनवरी से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया गया था जिसका आज महा आरती एवं भंडारा प्रसादी के साथ समापन हुआ इस भंडारा प्रसादी में मांडवी सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामों के हजारों भक्तगण भंडारा प्रसादी में पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया एवं भंडारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया मांडवी नगर के संजय जी झाड़े ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मांडवी सहित आसपास के जावरा धनोरा धनोरी गुण खेड़ गुर्जर माल ठानी आठनेर बोरपानी मूसाखेड़ी जुनावानी पांढुर्णा सांवगी हिवरा अकलवाड़ी नये गांव देहगुड कोपरा लाल खेड़ी उमरी सातनेरसहित अन्य कई ग्रामों के हजारों हजार भक्तगण माता बहने हनुमान चालीसा पाठ में पहुंचकर सभी ने भंडारा प्रसादी का सेवन कर पुण्य लाभ अर्जित किया
*सभी श्रद्धालु भक्तों ने धनाराम* *जी महाराज से* *लिया आशीर्वाद*
इस भंडारा प्रसादी के आयोजन में पहुंचे सभी श्रद्धालु भक्तों ने आज जाम सांवरी के महंत एवं हनुमान जी के हनुमान चालीसा पाठ का क्षेत्र में गांव गांव जाकर बखान करने वाले ऐसे पूज्य गुरुवर धनाराम जी महाराज के सभी ने उन्हें उपहार स्वरूप भेट देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर कई लोगों ने अपने-अपने ग्रामों में भी उन्हें आमंत्रण देकर का है कि आप हमारे ग्राम में भी आकर हनुमान चालीसा पाठ करें
*सभी मांडवी ग्राम वासियों ने* *माना आभार*
नगर के सभी मांडवी वासियों ने इस हनुमान चालीसा पाठ के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभाव माता बहनों जिले से आए सभी मंडलियों आठनेर की सभी मंडलियों एवं मांडवी ग्राम के सभी मांडवी वासियों की ओर से हम सभी का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा करते हैं कि आप प्रतिवर्ष अनुसार आने वाले वर्ष में भी हमें इसी तरह का सहयोग प्रदान करेंगे एवं आपने हमें जो सहयोग प्रदान किया है इसके लिए भी हम आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं
Views Today: 4
Total Views: 56