छात्र-छात्राएं बेहतर भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

छात्र-छात्राएं बेहतर भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शासकीय उत्कृष्ट हाई सेकेंडरी स्कूल आठनेर के विद्यालय में छात्र छात्राओं को कैरियर गाइड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए श्री खंडेलवाल जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना अति आवश्यक है बिना लक्ष्य के हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हमें अपने क्षमता एवं रूचि के अनुसार अपना अपना लक्ष्य तय करना है उनके अनुरूप कार्य योजना बनाना है इसके लिए समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से परामर्श लेकर आगे बढ़ना होगा आज स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत शासन ने योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है हमें अपने रूचि के अनुसार इन विषयों का चयन का अध्ययन करना होगा चाहे वह राजनीतिक और सामाजिक हो या व्यवसायिक हो या तकनीकी हो जिस क्षेत्र में हमारी रुचि है उस क्षेत्र में हमको आगे बढ़ना होगा निश्चित रूप से हम सफल होंगे आज के छात्र-छात्राएं कल का हमारे देश का भविष्य तय करेंगे इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें अपना उचित योगदान करना होगा साथ ही श्री खंडेलवालजी ने छात्र-छात्राओं सेकिसी भी प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियां होने पर सहयोग करने की बात कही इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जी तपुरे भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रमेश जी गीद माधवराव सातपुतेपार्षद श्रीमती रीता प्रदीप झोडरंजीता मगरदे प्रियंका सुनील राठौरविभा योगेश जगताप आशीष बर्डे कन्या शाला के प्राचार्य नामदेवघोटे एक्सीलेंस स्कूल केप्राचार्य एसके पचौरी शिक्षक श्री संदीप लहरपुरेश्रीढोमने जी सहित सभी शिक्षकशिक्षीका उपस्थित थे

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!