
आठनेर मुकेश सोनी
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने कुकुरू डेढ पानी गांव में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पवन ऊर्जा सेबन रही विद्युत व्यवस्था की तकनीकी जानकारी का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं इस दल के साथ संस्था प्रमुख प्राचार्य विरेंद्र अमरुते द्वारा जानकारी देकर बताया कि एक दिवसीय भ्रमण के दौरान सभी कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने पवन ऊर्जा तकनीकी के बारे में यहां पर मौजूद तकनीकी अमले के कर्मचारियों से बातचीत भी की और उनके द्वारा विस्तार पूर्वक इस बारे में पूरी जानकारी लेकर अध्ययन भी किया सभी छात्र छात्राओं का उद्देश्य पवन ऊर्जा से तैयार हो रही विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी एकत्रित करने का था सभी छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान अन्य जगह पर पहुंचकर भ्रमण किया कुकरू के जंगलों में काफी बागान का एवं अन्य प्रकार के सभी प्रमुख जागो का निरीक्षण सूक्ष्म निरीक्षण किया संस्था की ओर से छात्र-छात्राओं को वहां नके माध्यम से कुकरू डेढ पानी ले गए थे उक्त जानकारी संस्था के साहू सर द्वारा उपलब्ध कराई गई है

Views Today: 2
Total Views: 88

