मंगल भवन में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

सामुदायिक मंगल भवन आठनेर में 22 दिसंबर को विकासखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत शालाओं की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अंकुर समूह के बच्चों के स्तर में सुधार हेतु अनुविभागीयअधिकारी राजस्व भैसदेही जिले के डाइट प्राचार्य श्री इंगले सर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरपी गिहारे बीआरसीसी रामदास धाकड़ दिलीप कुमार गीते नरेंद्र पठाडे द्वारा समीक्षा की गई जिसमें विकास खंड आठनेरके सभी बीएसी सीएसी एवं विकास खंड के समस्त प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत शालाओं के 163 संस्था प्रमुख उपस्थित रहे

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!