*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर मांडवी के गणेश कॉलेज की प्राचार्य डॉ पल्लवी सिंह का आज छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया बताया गया है कि गणेश कॉलेज मांडवी की प्राचार्य का नई दिल्ली में सम्मान हुआ था इस हेतु इस बार का उनका जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्वक छात्र-छात्राओं एवं कालेज स्टाफ के द्वारा मनाया गया बता दें कि अभी कूछी दिन पहले शिवकृपा एजुकेशन ट्रस्ट फरीदाबाद के अंतर्गत मैडम को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया था जिसको लेकर आज यह ऐसा पुनीत पल आया कि मैडम पल्लवी सिंह का छात्र-छात्राएं एवं कालेज स्टाफ द्वारा जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया इस संबंध में कॉलेज के प्रोफेसर जगदीश जी डोंगरे ने बताया कि सभी कॉलेज स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में प्राचार्य मैडम का जन्म दिवस मनाया गया इस अवसर पर कालेज स्टाफ से नरेश बिहारे सर जी श्रीमती कलावतीहारोड़े मैडम जी श्री वीरेंद्र झाड़े सर जी श्रीमती स्वर्ण लता बारस्कर मैडम जी श्री शंकर राव अडलकसर जी श्री जगदीश डोंगरे सर जी श्री जमीर का जी सर जी श्रीमती वंदना गणेशे मैडम जी श्रीमती मोनिका झाड़े मैडम जी श्री भूपेंद्र पटिया सर जी श्रीमती निकिता को से मैडम जी श्रीमती सरिता बनकर मैडम जी श्री संतोष खंडागले सर जी श्रीमती पूजा धाड से मैडम जी श्री अजय बारस्कर सर जी श्री पाल सर जी श्री सूरज टेकाम सर जी सहित कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं इस जन्म दिवस के अवसर पर मैडम को केक खिलाकर इन सभी ने उनकी लंबी आयु की *कामना की है
इस अवसर पर प्राचार्य पल्लवी सिंह मैडम ने सभी* को कहा कि आप लोगों ने मेरे जन्मदिवस पर जो यह मुझे अपार प्रेम एवं स्नेह दिया है मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी एवं मैं मेरे पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त करती हूं और छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो ऐसी ईश्वर से कामना करती हूं
Views Today: 2
Total Views: 50