*आठनेर मुकेश सोनी*
रो रो कर छात्राओं ने सुनाया अपना दुखड़ा, किराना नही देती हॉस्टल अधीक्षिका। बैतूल मामला जिले के पट्टन ब्लाक से है जहां कन्या छात्रवास जी जिसमे एससी.एसटी की 50 छात्रा आवास कर रही है, अधीक्षिका के अत्याचारो से पीड़ित लगभग सभी छात्राओं ने कैमरे के सामने अपना दुखड़ा सुनाया है ,छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका जे.पी. घोड़की मघ्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये गए मासिक राशन व सामग्री डाइट के अनुसार नही देती किराना और सामग्री चुरा लेती है छात्राओं के हिस्से का राशन ,सामग्री अपने पास रख कर फर्जी बिल लगती है वही छात्राओं ने अशिक्षिक पर जाती सूचक गालियां देना मारपीट और व्यवहार करने का खड़ा आरोप लगाया है। :::हमारी टीम ने किया छात्रावास का सर्वे.. छात्राओं के पालाको ने टीम से संपर्क किया और बताया कि पूर्व में भी इस मामले की लिखित शिकायत की थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होना पाया
हमारे कैमरे के सामने छत्राओ ने रो रो कर अपना दुखड़ा सुनाया की अधीक्षिका के अत्याचारों से हम बहुत पीड़ित हो गये है पीड़ित होने पर हमारा पढ़ाई में मन नही लगता जिससे की हमारा भविष्य खराब होने के कगार पर है। हमारे साथ मारपीट किया जाना जाती सूचक गालियां, किराना,सामग्री कम देने की शिकायत संबंधित अधिकारियों को की थी जिसका कोई अर्थ नही निकला। ,,,,इस मामले में भीमसेना ने उठाये सवाल,अशिकारियो से किया संपर्क । जिला भीमसेना के गौतम ऊबने ( जिला उपाध्यक्ष मुलताई- पट्टन ) और रक्षा आठनेर (महिला छात्रा विंग भीमसेना पट्टन) दीपिका नागले, योगेश नागले राकेश बचले और प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर, जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ,जिला महासचिव महफूज़ खान, ललित चौहान, अन्य भीमसेनिक उपस्तित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 54