25 दिसंबर को साहू समाज बनाएगा राष्ट्रीय गौरव दिवस विशाल पिपरोले

schol-ad-1

आठनेर – अखिल भारतीय साहू वैश्य समाज के तत्वाधान में 25 दिसंबर को राष्ट्रीय गौरव दिवस पर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रधानमंत्री जी के भाई श्री प्रहलाद मोदी जी समाज के रत्न को समानित करेंगे जिला कार्यकारी अध्यक्ष विशाल पिपरोले ने बताया की कार्यक्रम को लेकर समाज के उत्साह का माहोल है समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश साहू उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू मंत्री श्री गोपाल साहू के मार्गदर्शन में समाज आगे बड़ रहा है नगर में घर घर जाकर निमत्रण दिया जा रहा है समाज के गौरव और समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मान किया जाएगा नगर में समाज के मदन आजाद महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष श्री मति सुनीता आजाद विनोद पिपरोले जिला सोशल मीडिया राजा जितपूरे कैलाश आजाद युवा जिला उपाध्यक्ष आनद उदयपूरे युवा साहू ब्लाक अध्यक्ष शिवम लहरपुरे सौरभ आजाद जीतू साहू योगेश लहरपूरे। राजू रूरपुरे रोहित नायक शिवम नायक समेत युवा घर घर जाकर निमत्र्ण दे रहे है

Views Today: 4

Total Views: 224

Leave a Reply

error: Content is protected !!