आठनेर बैतूल मांडवी सेलौटकर राधेश्याम सिन्हा मुकेश सोनी
मंगलवार शाम 5:00 बजे मांडवी ग्राम के सुनील साहू के द्वारा स्वयं के खेत पर पूरे परिवार के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया था कथा संपन्न होने के बाद कन्या भोज कर तन्मय ने भी खीर पुरी का प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद सभी भाई-बहन पड़ोस के खेत में लुकाछिपी का खेल खेलने लगे तभी पास के बोर में वह जैसे ही गिरा उसकी बहन ने उसका हाथ पकड़ा एवं तन्मय को बचाने की गुहार पिता सुनील साहू से करते रहे परंतु विधि के विधान को तो कुछ और मंजूर था बहन का हाथ भाई के हाथ से छोटा और भाई तन्मय बोर में समाया पिता सुनील साहू भी दौड़ते हुए बोर के पास पहुंचे एवं तन्मय तन्मय कर आवाज लगाते रहे देखते ही देखते तन्मय की आवाज बोर के अंदर से आने लगी पापा मुझे बचा लो यहां अंधेरा है जिस पर पिता सुनील साहू ने उसे बचाने का प्रयास करना प्रारंभ किया वही यह खबर मांडवी ग्राम पहुंची एवं थोड़ी ही देर में आठनेर खबर लगी जिस पर आठनेर का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया तन्मय को निकालने का प्रथम प्रयास रस्सी डालकर करने लगे तब ही बताते हैं कि वह उस रस्सी के सहारे ऊपर आने भी लगा था कि रस्सी की गांठ छूट गई और तन्मय बोर में ज्यादा गहराई में जा गिरा उसके बाद से उसकी किसी ने आवाज भी नहीं सुनी थी प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुश्री लवीना घागरे ने मोर्चा संभाल कर तुरंत सीएमओ आठनेर थाना प्रभारी आठनेर आठनेर को प्रथम दृष्टा बोर के पास से सभी को दूर कर लाइट आदि की प्राथमिक कार्य जोरों पर होने लगा वही जिला प्रशासन को तुरंत मौके से घटना की सूचना देकर एक्सपार्टो की टीम मंगाने एवं संसाधन जुटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था तन्मय के बोर में गिरने की सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारियों ने भी तुरंत मांडवी के लिए कुछ कर दिया एवं घटनास्थल पर सभी जिला प्रशासन के अधिकारी गण पहुंच गए जिला कलेक्टर ने पोकलेन मशीनों को तुरंत बुलाने का फरमान सुनाया बंसल कंपनी की पोकलेन बैतूल से मांडवी के लिए निकली लगभग 11:00 बजे घटनास्थल पर पोकलेन सहित सभी बड़ी-बड़ी मशीनें एवं अन्य संसाधन मांडवी पहुंचने लगे जिला कलेक्टर द्वारा बगैर देर किए ndrf की टीम को भी तुरंत मांडवी पहुंचने को कहा यह टीम रात भर चलकर बुधवार प्रातः 4 ,5 बजे लगभग मांडवी पहुंचकर ऑपरेशन तन्मय को अंजाम देने में जुट गई बुधवार सुबह से शाम तक खुदाई का कार्य अपने पूरे चरम पर था परंतु रात होते-होते काली चट्टान लग गई गुरुवार शुक्रवार तक खुदाई का कार्य जोरों पर चलता रहा इधर तन्मय के माता पिता की तबियत बिगड़ गई थी जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था वैसे वैसे परिजनों सहित सभी का धैर्य टूटने लग गया था परंतु शुक्रवार शनिवार की रात लगभग 3:00 से 4:00बजे तन्मय को सुरंग के रास्ते बाहर निकाला गया एवं जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया एवं पोस्टमार्टम कर तन्मय को परिजनों को सौंप दिया गया तन्मय का अंतिम संस्कार सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार ताप्ती घाट कोलगांव पर हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक सहित भाजपा कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे इस अंतिम संस्कार में मांडवी आठनेर बेतूल सहित आसपास के कई ग्रामों से आए एवं परिजन भी ताप्ती पहुंचकर सभी ने तन्मय को श्रद्धांजलि दी अनोखा तीर परिवार की ओर से भी तन्मय को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पल-पल की ले रहे थे अपडेट
घटनास्थल पर प्रदेश संभाग जिला तहसील सहित *स्थानीय प्रशासन मुस्तैद
जिले के सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे ऑपरेशन तन्मय को देखने सभी ने ऑपरेशन तन्मय पर जताया था संतोष
शुक्रवार पहुंचे थे जिले के प्रभारी मंत्री
Views Today: 2
Total Views: 200