सवासन छिंदवाड़से मोरड तक बन रही ग्रेवल सड़क गुणवंता हीन है सरपंच‌ मुन्ना उईके

schol-ad-1

 

आठनेर मुकेश सोनी

शवासन छिंदवाड़ा से मोरेंट तक बन रही ग्रेवल सड़क जो 3 किलोमीटर है वह गुणवत्ता हीन बनाई जा रही है जिसे आर ईएस

विभाग द्वारा पेटी कांट्रेक्टर से बनवाया जा रहा है पेटी कांट्रेक्टर प्रेमलाल और वासु द्वारा यह रोड का कार्य किया जा रहा है उक्त संबंध में जानकारी देते हुए सरपंच मुन्ना लाल उई के उपसरपंच राय सिंह उईके एवं ग्रामीण गणेश जीतपुरे रमेश आजाद विनोद कुमरे नितिन उदयपुरे झीगु धुर्वे सुमित अनघोरेब्रह्मदेव धुर्वे आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि यह जो सड़क है यह गुणवत्ता हीन बनाई जा रही है नदियों में से गोल पत्थर निकालकर सड़क पर डाल दिए जा रहा है जिससे यह सड़क खराब हो जाएगी हम प्रशासन से मांग करते हैं कि यह बयानबे लाख रुपए की 3 किलोमीटर सड़क जो ग्रेवल सड़क है उसे गुणवत्ता ही न बनाकर अच्छी बनाई जाए जिससे यह सड़क कई दिनों तक टिके एवं आम जनों को इस सड़क से आने जाने में लाभ हो सभी ग्राम वासियों द्वारा एवं सरपंच उप सरपंच द्वारा भी जिला पंचायत सीईओ से इस ओर ध्यान देकर इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं इस सड़क को व्यवस्थित बनाने की मांग की है

Views Today: 4

Total Views: 48

Leave a Reply

error: Content is protected !!