*आठनेर मुकेश सोनी*
मंगलवार शाम 5:00 बजे से बोर में गिरे तन्मय साहू के माता-पिता एवं चाचा की तबीयत बिगड़ गई है जिसका डॉक्टरी टीम उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने की कोशिश कर रही है बताया जाता है कि मंगलवार शाम से परिजनों द्वारा भोजन वगैरह नहीं करने के कारण उन्हें विग्नेशभारी मात्रा में हो गई है जिससे परिजनों को चक्कर आना एवं ठंडी के कारण भी तबीयत एकदम बिगड़ गई है जिससे वहां उपस्थित डॉक्टर की पूरी टीम इन परिजनों का उपचार कर रही है इस संबंध में बताया जा रहा है कि अब थोड़ी ही दूर तन्मय से हम लोग हैं परंतु चट्टान मिट्टी अलग करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसके कारण रेस्क्यू करने में आज का भी पूरा दिन लग गया है लगातार रेस्क्यू में देर होने के कारण भी परिजन परेशान हो गए है प्रशासन द्वारा 2 से ढाई फीट दूर तन्मय को बताया जा रहा है अब तन्मय तक रेस्क्यू टीम पहुंचने वाली है परंतु परिजनों का सब्र अब टूटते जा रहा है उनकी हिम्मत जवाब दे रही है डॉक्टरों की टीम परिवार को अपनी पूरी देखरेख में इलाज कर रही है इधर प्रार्थना सब तरफ प्रारंभ हो गयी है और तन्मय के स्वस्थ होने की सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं
Views Today: 2
Total Views: 38