आज ग्राम पंचायत सातकुंड के वन ग्राम बागवानी में ग्राम सभा पैसा एक्ट श्री रामचरण इरपाचे जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 19 ने ग्राम सभा में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए

schol-ad-1

आज ग्राम पंचायत सातकुंड के वन ग्राम बागवानी में ग्राम सभा पैसा एक्ट श्री रामचरण इरपाचे जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 19 ने ग्राम सभा में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुएकहा जय सेवा जय जोहार जय पड़ापेन सभी सगाजन्क नुगं कोटि कोटि सेवा सेवा मावा नाटे नूंग सशक्त आनि मजबूत बने कियाले मावा नाटे मावा राज ता सपना धीरो धीरो पुरों अायाल नेंड मावा सामाजिक संगठनक अनी सामाजिक बुद्धिजीवी ना प्रयास काफी समय तल जारी मत्ता नेंड पेसा एक्ट ता माध्यम ते मावा ना ग्राम सभा तुन मजबूत बने कियान काम किताल है वोड़ा सबैता कोटि कोटि सादर सेवा जोहार कियातोना इद पेसा एक्ट ता माध्यम ते मावा नाटे ग्राम सभा नाटेना बत्तिय विवाद ता भी समाधान किया सकेमाया अनी नाटे कल (सराब) मोम्मन परो भी प्रतिबंध अनी बिना लाइसेंस ता ब्याज पर्रो रोक मजदूर पलायन परो डंगुडल पसितन वाले वनोपज परो भी ग्राम सभा ता अधिक मंदाल और भी विस्तार से पैसा एक्ट के बारे में ग्रामीणों को बताया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कलवंती कुमरे उप सरपंच सुंदर उइके सचिव राजकुमार गावंडे नोडल अधिकारी लक्ष्मण अहाके ग्राम रोजगार सहायक रमेश गोहेे, वन रक्षक बिट गार्ड मदनसिंग रावत, ग्राम पटेल धरूमु इवने , सतीश कुमार इवने, मलकराम धुर्वे, झलकराम धुर्वे, दसनलाल सिर्साम, रामकुमार कुमरे, रामचन्द्र इवने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला उइके, ग्राम मोबलाइजर ललिता इवने

Views Today: 4

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!