नगर आठनेर के वन विभाग कार्यालय में 28 नवंबर को आयोजित समारोह में वन विभाग के 40 सेवकों को उच्च गुणवत्ता वाली वर्दी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कृष्णा गायकी मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने आठनेर भाजपा नेता मनोज जगताप की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ बताया गया कि कार्यक्रम में मुलताई वन परिक्षेत्र के एसडीओ जेएलजौनवारे परिक्षेत्र रेंजर अमित पवार के विशेष आतिथ्य में40 से अधिक वन सेवकों को इनके यह उच्च गुणवत्ता वाली वर्दी में अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने कहा कि वन सेवकों को उच्च गुणवत्ता वाली वर्दी सामग्रियों का समय समय पर वितरण होते रहना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ता है वह लगातार रात दिन जंगलों की सुरक्षा करते हैं उन्हें यह सामग्री हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए वही भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप ने कहा कि वन सेवक अपना सब कुछ निछावर करता है उसे यह पता होता है कि मैं आज घर से जंगल जा रहा हूं और मुझे जंगल मे लगाकर पशु प्राणी जानवरों की सब की सुरक्षा करना है वह अपनी जान की परवाह किए बगैर उस छोटे से पौधे से लगाकर सब की सुरक्षा करता है इन्हें सरकार ने अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने ने भी अपने विचार व्यक्त कर कहा कि वन सेवकों के लिए सरकार ने और भीयोजनाएं चलाकर उन्हें सहयोग करना चाहिए अवसर पर जनपद अध्यक्ष रोशनी ईवनेडिप्टी रेंजर जगनसरियाम संतोष धुर्वे प्रमोद कर सुले सहित सभी पत्रकार साथी एवं वन कर्मी एवं पूरा स्टाफ उपस्थित था
Views Today: 2
Total Views: 58