श्री समर्पण श्री संस्था का नपा सीएमओ को नींद से जागने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया थाली चम्मच बजाकर सीएमओ के खिलाफ की नारेबाजी
अनोखा तीर नर्मदापुरम। नगर की समस्याओं को लेकर श्री समर्पण श्री संस्था निरंतर धरना आंदोलन एवं ज्ञापन दे रही। नगर में हो रही अव्यवस्था को लेकर विगत कई दिनों से ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से नगरपालिका सीएमओ एवं जिला प्रशासन को अवगत करवाते आ रही है लेकिन अभी तक सीएमओ कुंभकर्णीय नींद से नहीं जाग रही है। इसी क्रम में आज श्री समर्पण श्री ने सीएमओ को कुंभकर्णीय नींद से जागने के लिए स्थानीय सतरस्ते पर नगर के आम आदमी को लेकर थाली एवं ढोल बजाकर प्रदर्शन किया कि मैडम एक बार तो आप जागो और नगर की दशा देखो जहां तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, पहली बारिश ने ही नगर की दुर्दशा बयान कर रही हैं कि आपके कार्यकाल में नगर के लिए कितना काम किया गया है कितना नहीं, जहां तहां गौवंश का जमावड़ा है उनके लिए आजतक कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे गौवंश खुद अपनी व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका के ऑफिस में घुस जाते हैं , शायद वो मूक गौवंश ये कहना चाह रहा हो कि कब तक मेरे नाम पर राजनीति होती और कब तक मेरा हक छीना जाएगा। श्री समर्पण श्री इस आंदोलन के माध्यम से समस्त नगरवासियों से अपील करती है कि जल्द से जल्द आप सभी भी अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाना शुरू कीजिए आपके साथ श्री समर्पण श्री परिवार हमेशा खड़ा रहेगा।
इसके बाद भी श्री समर्पण श्री का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा जब तक नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ नहीं हो जाता एवं आम नागरिकों को मूलभूल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती है। जिस तरह 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाकर देश को गर्त में पहुंचाने का कार्य किया गया था उसी तरह तानाशाह सीएमओ मैडम द्वारा शहर में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है एवं शहर को गर्त में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, मैडम ध्यान देवे कि उनकी तानाशाही हमेशा नहीं चलेगी या तो वे आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए अन्यथा स्वेच्छा से अपना स्थानांतरण करवा ले अन्यथा श्री समर्पण श्री अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेगी। इस दौरान स्वदेश सैनी, अतुल जोशी , अंकित सराठे , शिवम यादव,अंकित सैनी, प्रियांशु सैनी, आकाश बाथरे, रोहन यादव, आशीष यादव, विशाल चावरिया, आकाश सोनी, शाका सिंह, दीपक मंन्द्रे, गौरव धनकर, तक्षक शौमी, अनुज सोनी, पियूष मीना, दिवंश राजोरिया, युवराज यादव, रितेश मालवीय, ऋतिक मालवीय आदि मौजूद रहें।
Views Today: 2
Total Views: 262