पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को रजक समाज ने दी श्रद्धाजंलि , समाज बोला – आतंकियों पर जल्द हो कार्यवाही

पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को रजक समाज ने दी श्रद्धाजंलि , समाज बोला – आतंकियों पर जल्द हो कार्यवाही

अनोखा तीर नर्मदापुरम। पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत में मृत हुए निर्दोष हिंदुओं को रजक समाज नर्मदापुरम के पदाधिकारियों ने शनिवार शाम को परमहंस घाट स्थित संत गाड़गे प्रतिमा स्थल पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस दौरान रजक समाज ने एक स्वर में इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को जल्द ही इस कायराना हरकत में शामिल आतंकवादियों पर कार्यवाही करना चाहिए साथ ही देश के अंदर छुपे हुए गद्दारों को भी सबक सिखाने चाहिए। इस अवसर पर रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे , नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी , वीरेंद्र तिलोटिया , कैलाश कन्नौजिया , रामगोपाल मालवीय , अमित मालवीय , मुन्नालाल रजक , शंकर परदेशी , दुर्गेश सोनिया, शेरसिंह मालवीय , बलराम भारके, संतोष भारके, मदन मालवीय , लल्लू मालवीय , मनोज कुमार मालवीय ,अनिल बनोरिया , शैलेंद्र कनौजिया , विनोद बाथरे सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Views Today: 24

Total Views: 24

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!