सिर्फ 1800 रुपये के लेन-देन में हुआ था दोहरा हत्याकांड, दोनों आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों ने 1800 रुपये के विवाद में  करना स्वीकारा है। एक अन्य व्यक्ति की पिटाई भी की लेकिन वह बच गया।

एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक नेमावर ब्रिज के पास मिस्त्री हरिराम और सुरेश गोखले के शव निर्वस्त्र अवस्था में मिले थे। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में गोलू (कांटाफोड़) और अमन को गिरफ्तार किया। संजय उर्फ प्रदीप अभी फरार है।

दोनों मृतकों को पीटा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरिराम और सुरेश मिस्त्री का काम करते थे। कभी कभी कैटरिंग के ठेके लेते थे। आरोपियों ने दो बार काम पर ले जाने का कहा और तीन इमली पर दिनभर खड़ा रखा, साथ ही मजदूरी के रुपये देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सुरेश को निर्वस्त्र कर पीटा और बाद में हरिराम को ले गए और उसकी भी इसी तरह पिटाई की।

एक दिन पूर्व एक और युवक की पिटाई की थी

एसीपी के मुताबिक इसके एक दिन पूर्व कालू नामक युवक को इसी तरह पीटा था। सुबह होश आने पर वह घर चला गया। पुलिस संजय की तलाश कर रही है। मुद्दा खड़ी कराई नहीं बल्कि लेनदेन का है।

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

error: Content is protected !!