अ.भा. चंद्रवंशी बागरी के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे देवास, समाजजनों ने किया स्वागत

schol-ad-1

देवास- अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सिसोदिया भोपाल से मंदसौर जाते समय अल्पप्रवास के दौरान देवास रूके। जहां  सिसोदिया का अ.भा. चंद्रवंशी बागरी समाजजनों ने प्रदेश महासचिव सुनील यादव के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनाकर बायपास स्थित एक निजी रेस्टोरेंट पर स्वागत किया।

इस दौरान श्री सिसोदिया ने समाज द्वारा देवास में किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए समाज की उन्नति के हेतु बात कहीं। इस अवसर पर ब्रजसिंह यादव, नाना भैया, कैलाश बोडाना, संजय रेकवार, सचिन यादव, बबलू यादव, रूपेश बामनिया, नीरज जी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

error: Content is protected !!