*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के बागेश्वर धाम चमत्कारी हनुमान मंदिर में 18 जनवरी से नगर सहित क्षेत्र के सभी त्रिशूल महाशक्ति मंडलों का महासंगम का कार्यक्रम रखा गया था जो कल 19 जनवरी को देर रात तक हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित थे उक्त जानकारी देते हुए महेश लहरपूरे ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बागेश्वर धाम मंदिर परिसर में 18 जनवरी से नगर सहित क्षेत्र के सभी मंडलों के त्रिशूल ओ को बागेश्वर धाम मंदिर बुलाया गया था यहां विधिवत समिति द्वारा त्रिशूल ओं का अभिषेक पूजन कर नगर भ्रमण एवं 19 जनवरी को हवन पूजन महा आरतीके बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन कर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ धीरज लहरपुरेने बताया कि यह कार्यक्रम विशाल रूप से संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में माता बहने एवं सभी मंडलों के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे दुर्गेश बाबा आजाद ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होता है और यह कार्यक्रम में मेहमारे मार्गदर्शक के रुप में एवं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले राजू साहू का सबसे ज्यादा योगदान इस कार्यक्रम में संपन्न होते तक निस्वार्थ भाव से रहता है श्री आजाद ने बताया कि यह कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी भी इस भंडारा प्रसादी के कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे एवं आठनेर नगर के भाजपा के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जी जगताप सहित सभी पार्षद गण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं सभी नगर वासियों का भी इस कार्यक्रम में सहयोग रहा
*बागेश्वरमंदिर समिति ने माना* *आभार* बागेश्वरमंदिर समिति के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में मिले सभी जनप्रतिनिधियों सभी नगर वासियों क्षेत्र वासियों के एवं सभी त्रिशूल शक्ति के मंडलों के सभी अध्यक्षों सदस्यों द्वारा यथासंभव सहयोग एवं उन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस हेतु बागेश्वर मंदिर समितिसभी का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा यह आशा रखता है कि हमारे छोटे से बुलावे पर आप सभी क्षेत्रवासी नगरवासी मंडलों के अध्यक्ष हमारे जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद माननीय हेमंत खंडेलवाल जी जोहमारे लिए यथासंभव सहयोग एवं हमारे बुलावे पर कार्यक्रमों में पधारे हैं हम उनका बागेश्वर मंदिर समिति की ओर से आभार व्यक्त करते हैं
Views Today: 2
Total Views: 48