चौहान क्षत्रिय करणी सेना परिवार में जिला तहसील प्रभारी पद पर मनोनीत

schol-ad-1

देवास- देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन क्षत्रिय करणी सेना परिवार  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ठोके राजपूत अनुशंसा पर मप्र अध्यक्ष इंदलसिंह राणा व इंदौर जिला महामंत्री अजय सिंह राजपूत की सहमति पर जिला उपाध्यक्ष कुं. राजेद्र सिंह चौहान ने कुं. श्यामसिंह चौहान को जिला तहसील प्रभारी के पद पर मनोनीत किया।

श्री चौहान के मनोनयन पर सचिन सिंह चौहान, जुझार सिंह चौहान, शेरसिंह चौहान, सतीष पंवार, अरूण पंवार, अनिलसिंह राठौड़, विजयराजसिंह राठौड़, धर्मेंद्रसिंह भाटी, गगन पंवार, नीरज राठौड़, युवराजसिंह राठौड़, राहुलसिंह सिसोदिया सहित करणी सेना के पदाधिकारियों नेे बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी कचरूसिंह चौहान ने दी।

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

error: Content is protected !!