जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न, जूनियर व सीनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक

schol-ad-1

देवास- योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या  महाविद्यालय (जीडीसी) उज्जैन रोड़ पर किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष अनंत जोशी ने बताया कि जूनियर व सीनियर स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्वर्ण व रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदरसिंह नागर, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, मनोरमा सोलंकी, चंद्रभानसिंह ननवानी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राधेश्याम सोनी  ने की वे इस कार्यक्रम के संयोजक भी थे। निर्णायक मंडल के  अंकित यादव, परिणीता बागदरे, सुखदा पुरोणिक ने पुरस्कार की घोषणा की। संचालन संजय जोशी ने किया व आभार हजारीलाल जाट (जिला योग प्रभारी) ने माना। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अजब सिंह ठाकुर, मदनसिंह धाकड़, मोहनलाल शर्मा, कमलेश भारद्वाज, ऋतु सावनेर, गिरधारीलाल पंवार, अनंत नारायण, राजेन्द्र कराहे, विनोद सिंह, विष्णु नागर आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

error: Content is protected !!