अनोखा तीर, हरदा। गत दिवस कांग्रेस नेता अवनि बंसल ने विकास ढूंढो यात्रा के नाम पर विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल पर निशाना साधा था। जिस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता देवीसिंह सांखला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरदा जिले में हुए अनगिनत विकास कार्यों की जानकारी देकर आईना दिखाते हुए कहा कि बहन जी आप दूरबीन से नहीं खुली आंख से हरदा का विकास देखती तो आपको समझ में आ जाता है कि हरदा का विकास कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में कितना हुआ है। बहन जी आपने अजनाल नदी से यात्रा प्रारंभ की आप सब लोग देखते तो अजनाल नदी के उस पार शानदार द्वादश ज्योतिर्लिंग गुप्तेश्वर धाम में धर्मशाला का निर्माण हुआ जो कमल पटेल द्वारा ही कराया। खुली आंखें होती तो आपको शहर में शानदार प्रधानमंत्री आवास नजर आते। दूधिया रोशनी में चमचमाता हुआ स्टेडियम नजर आता, जहां हजारों खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस करते हैं। आपको शिरोमणि संत रविदास की प्रतिमा, वीर प्रतापी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, संविधान के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भी नजर आती। कांग्रेसी आप अस्पताल में जाते तो आपको दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए नजर आते और अस्पताल में बन रही 200 बिस्तरों वाली करोड़ो की लागत से बन रही नई बिल्डिंग भी नजर आती। उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे आपको शानदार जानदार छात्रावास भी नजर आते। कभी जाकर इमलीढाना डैम देखते और उस डेम से होती हुई सिंचाई और लहलहाती फसल देखने के लिए दूरबीन की नहीं खुली आंखों की जरूरत है। कभी जाकर तवा नहर का 800 करोड़ का सीमेंटीकरण लाइनिंग भी देख लेना, माचक नहर का पानी भी खिरकिया में कमल पटेल ने पहुंचाया है। गर्मी के दिनों में नहरों में पानी छोड़कर किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल से किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो रही है व समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करके किसानों को लाखों, करोड़ों रुपये का फायदा हुआ है तथा गेहूं से पहले चना फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी करके किसानों को फायदा पहुंचाया है। पहले हरदाखुर्द, पिड़गांव, कोलवां, कड़ोला उबारी जैसे अनोको गांव जो मुख्य मार्ग से मात्र 1-2 किलोमीटर की दूरी पर थे लेकिन मिट्टी की भी सड़क नहीं थी, आज गांव गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा है, हरदा से मगरधा, मगरधा से रोलगांव, मसनगांव से सिराली, सिराली से चारूवा, हरदा से छीपानेर, खिरकिया से मोरगढ़ी मार्ग की क्या हालत थी, अब देखो लो कृषि मंत्री के प्रयासों से यह सभी मार्ग डामर रोड, या सीमेन्ट रोड से सुगम आवागमन आप जाकर देख सकते है। कांग्रेसियों किसानों को गर्मी में पानी देने की वजह कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ फिल्म फेयर अवार्ड और हीरोइन के साथ फोटो सेशन कर रहे थे। 15 महीने के शासन में कांग्रेसियों कौन सा काम कर दिया जो जनता को दिख रहा हो। अजनास व सुल्तानपुर में बने बड़े-बड़े वेयरहाउस को भी देख लेना। मां नर्मदा नदी पर बने हुए ब्रिज को भी देख लेना। हरदा से बेतूल हरदा से इंदौर बन रहे हैं फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क को भी देख लेना। दूरस्थ ग्राम जोगा, उवा, करनपुरा, जूनापानी, जयमलपुरा, कानपुरा, दामोदरपुरा जाकर भी देख लेना। हां चमचमाती सड़क नजर आएगी। जिले में गांव-गांव तक फैली सड़कों के जाल को भी आप देख रहे हैं। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बनी है। कांग्रेसियों आपके गांव तक सड़क भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाई है। कांग्रेस की सरकार में बिजली के क्या हाल थे यह सब जानते हैं। बिजली का पता नहीं था आती कम थी और जाती ज्यादा थी। आज गांवों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। दिग्गी राजा ने बच्चों को चश्मा लगवा दिया था, हरदा को जिला भी मंत्री श्री पटेल ने बनवाया। कांग्रेस की सरकार में घंटाघर तक की सड़क की क्या हालत थी। हरदा की जनता जानती है अभी हरदा में करोड़ों रुपए की लागत से मंडी निधि से सड़क मंजूर हुई है। कांग्रेसियों एक बार मंडी जाकर तो देख लो प्रदेश की सबसे अच्छी मंडी का निर्माण हरदा में हो रहा है आपको विकास रास नहीं आ रहे हैं। हरदा में खिलाड़ियों के लिए १५ करोड़ रुपये का इंडोर स्टेडियम भी स्वीकृत कराया है। पहले सिर्फ शहरों में ही पेयजल टंकी घर घर नल से जल की योजना थी, आज लगभग हर गांव में पेयजल टंकी का निर्माण हो रहा है। हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा उनके जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की करोड़ों की लागत से विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु भवन का निर्माण कराया, हरदाखुर्द से कड़ोलाउबारी खण्डवा रोड तक बायपास मार्ग स्वीकृत कराया, हरदा में अनेकों सामाजिक संगठनों के मांगलिक कार्य हेतु मंगल भवन स्वीकृत किए हैं। हरदा में विद्युत व्यवस्था हेतु दर्जनों 11/36 के व्ही तथा तीन बड़े सब स्टेशनों की स्थापना मंत्री पटेल के प्रयासों से ही सम्भव हुई है।
Views Today: 2
Total Views: 68